तीन मुलजिम पड़कर माल बरामद कर भेजा न्यायालय, चौथा मुल्जिम अंधेरे का लाभ उठाकर भागा
घिरोर मैनपुरी: बरनाहल पुलिस ने बड़ी चोरी का किया खुलासा तीन मुलजिम पड़कर माल बरामद कर भेजा न्यायालय चौथा मुल्जिम अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया|आपको बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार के आदेश के क्रम में चलाए जा रहे गृह भेदन चोरी रोकथाम संबंधी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी करहल के सफल पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष बरनाहल सुखबीर सिंह मयहमराह गस्त पर थे| जैसे ही पुलिस बल जेतपुर से करीबी 300 मीटर आगे ग्राम तुलसीपुर की तरफ आए तो नगला मेघ सिंह बरहिया तिराहा पर चार लोग खड़े दिखाई दिए|
दलित बस्ती के आसपास जल भराव से बीमारियां फैलने का बना हुआ है खतरा
पुलिस की गाड़ी देखकर चारों लोग भागने लगे वह खभों की आड़ में छुप गए| पुलिस ने बल प्रयोग कर तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया,चौथा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पकड़े हुए व्यक्तियों में मलिखान पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम ढकपुरा थाना बरनाहल जिला मैनपुरी के पास से दो अंगूठी पीली धातु की व 1500 रुपए बरामद हुए| दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मण पुत्र भूरे सिंह प्रजापति निवासी ग्राम नगला धोकल थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बताया तलाशी लेने पर एक तमंचा 12 बोर एक कारतूस 12 बोर जिंदा दो जोड़ी कुंडल पीली धातु के₹3000 नगद बरामद हुए तीसरे व्यक्त ने अपना नाम रिंकू पुत्र रामकृष्ण निवासी ग्राम ढकपुरा थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बताया इस के पास से दो जोड़ी पाजेब सफेद धातु की एक मंगलसूत्र सफेद धातु के व 5500 रुपए बरामद हुए, इन तीनों से पूछताछ में भागे हुए व्यक्ति का नाम पूछा गया तो उसका नाम भगवान दास पुत्र भूरे सिंह प्रजापति निवासी ग्राम नगला धोकल थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बताया और माल की पूछताछ की गई तो तीनों ने बताया हम सब लोगों ने मिलकर अंगूठी ₹20000 19 सितंबर की रात में ढकपुरा तिराहे पर बनी दुकान के पीछे से सेंध लगाकर चोरी किया था रूपयों को हम लोगों ने आपस में बांट लिया था जिसमें ₹10000 भगवान दास के पास है,वह भाग गया शेष बरामद माल के बारे में पूंछा तो बताया कि हम लोगों ने यही अगल-बगल से चोरी किया है,जगह का नाम अंधेरे की बजह से मालूम नहीं है तीनों व्यक्तियों से माल बरामद कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया|