अपराध

ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ -:  चौक थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी की वारदात का सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी), अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) और सहायक पुलिस आयुक्त चौक के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को यह सफलता हासिल की।पुलिस के अनुसार, 13 अप्रैल को मलिहाबाद के रहने वाले राम सजीवन ने चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका ई-रिक्शा (वाहन संख्या UP32YN3753) फूलमंडी के पास से चोरी हो गया है। इस पर मुकदमा पंजीकृत कर चौक पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की और सुराग लगाकर चोरों को दबोच लिया।

गिरफ्तारी आज 14 अप्रैल को दोपहर 2:46 बजे के करीब राजकीय हुसैनाबाद इंटर कॉलेज के पीछे वाली सड़क से की गई। पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय मोहम्मद जुनैद (निवासी सब्जी मंडी, थाना दुबग्गा), 20 वर्षीय मोहम्मद अबूबकर (निवासी बिल्लौचपुरा, थाना बाजारखाला) और 22 वर्षीय संतोष पटेल (निवासी सरीपुरा, राजाजीपुरम, थाना ठाकुरगंज) शामिल हैं।पुलिस ने बरामद ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं यह गिरोह किसी बड़े वाहन चोरी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button