शादी न करने पर जान से मारने की धमकी

फतेहपुर । फतेहपुर (threat) में एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। युवक ने शादी ना करने पर जान से मारने और चेहरे पर तेजाब डालने की भी धमकी (threat) दी है। जिसपर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि हाई स्कूल के छात्रा के तहरीर पर गुड्डू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित छात्रा के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक के तलाश में जुट गई। स्कूल से दोपहर में छुट्टी के बाद घर जा रही थी। तभी रास्ते में मोहल्ले के रहने वाले युवक गुड्डू यादव ने रोक लिया और छेड़छाड़ करते हुए अपने घर में घसीटने लगा।
शोर मचाने पर उसकी मां व आस पास के लोग आ गए।पीड़ित छात्रा ने बताया कि युवक ने गाली गलौज करते हुए शादी न करने पर जान से मारने और चहरे पर तेजाब डालने की धमकी दी है। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया है कि सोमवार को वह घर से स्कूल गई थी।