प्रमुख ख़बरें

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, कहा खेत की तरफ देख लिया तो नहीं छोड़ेंगे जिंदा

किशनी/मैनपुरी- एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार भूमाफियाओं के विरुद्ध एंटी भूमाफिया अभियान चलाकर उन पर कार्यवाही करने की बात कहती हुई नजर आ रही है। लेकिन प्रदेश सरकार का यह अभियान जनपद मैनपुरी में सफेद हाथी साबित होता हुआ नजर आ रहा है। जहां सरकारी तंत्र के एक राजस्वकर्मी ने भूमाफियाओं को पॉवरफुल बताते हुए पीड़ित को उससे ना उलझने की सलाह भी दे डाली। किसी बाद पीड़ित के द्वारा पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही किए जाने के लिए गुहार लगाई है।
दरअसल आपको बता दें कि जनपद मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के गांव खिदरपुर निवासी अनीता पत्नी प्रमोद कुमार नागर (नट) ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी मौजा फरेंजी तहसील किशनी स्थित गाटा संख्या 181/1 रखवा 01.181 हेक्टेयर भूमि उसके पति प्रमोद कुमार पुत्र रामसरन, जेठानी सुधा देवी पत्नी स्व. संतोष सिंह के नाम है। वहीं इस भूमि पर दबंग किस्म के बहादुर सिंह यादव पुत्र लल्लू सिंह यादव, अखिलेश यादव पुत्र बहादुर सिंह यादव निवासी ग्राम चतुरीपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी ने उसकी गरीबी व कमजोरी का फायदा उठाकर, दबंगई व गुंडागर्दी के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। लेकिन अब दबंग व गुंडा किस्म के लोग अब किसी भी कीमत कर कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। वहीं जब वह और उसी परिवार के लोग अवैध कब्जा करने का विरोध करते हैं तो उक्त दबंग व गुंडा किस्म के लोग उसके परिवार को धमकाकर जान से मारने की धमकी देते हैं।

 

क्षेत्रीय लेखपाल अंकुर यादव ने आरोपियों को बता दिया पॉवरफुल, नहीं उलझने की दे डाली सलाह

वहीं दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने आगे बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल अंकुर यादव के द्वारा उक्त दबंग व गुंडा किस्म के लोगों को पॉवरफुल बता रहे हैं। लेखपाल के द्वारा मुझे और मेरे परिवार को उन लोगों से ना उलझने की सलाह लगातार दी जा रही है।

विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी, कहा खेत की तरफ देख लिया तो नहीं छोड़ेंगे जिंदा

जिसके बाद पीड़िता ने बताया कि जब वह और उसी परिवार के लोग जमीन पर हुए अवैध कब्जे का विरोध करते हैं तो दबंग व गुंडा किस्म के लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए कहा जाता है कि yari खेत की तरफ देख लिया तो तुझे और तेरे परिवार को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। वहीं उसने बताया कि इसके पास और कोई जमीन ना होने के कारण उसकी और उसके परिवार की आर्थिक हालत बेहद दयनीय हो गई है। उसके द्वारा अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए गए। लेकिन किसी भी अधिकारी के द्वारा दबंग व गुंडा किस्म के भूमाफियाओं के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button