uncategrized

पुराना मुकद्दमा वापस न लेने पर दी झूठे मामले में फंसाने की धमकी !

किशनी – यदि तुमने पुराना केस जो न्यायालय में चल रहा है बापस न लिया तो मै भी तुम्हारे खिलाफ कोर्ट द्वारा मुकद्दमा लिबा दूंगा। मामला क्षेत्र के गांव जखा का है। जहां से राजकुमारी पत्नी बीरपाल ने तहरीर देकर बताया कि 2014 में मारपीट के बाद उन्होंने विपक्षियों के खिलाफ एक मुकद्दमा लिखा दिया था।

उसी केस को लेकर उनके नामजद विपक्षीगण उनपर दबाव बनाने के लिये कहते हैं कि पुराना मुकद्दमा बापस लेलो अन्यथा वह भी उनके खिलाफ कोर्ट के माध्यम से झूठा मुकद्दमा लिखबा देंगे। आरोप है कि विपक्षीगण पीडिता को कई बार मारपीट की धमकी देते हैं। कोर्ट के आदेश पर शिक्षा विभाग में कूट रचित अंकतालिकाओं से नौकरी पाने पर मुकद्दमा दर्जबिद्यालय के प्रबन्धक पर अपने पुत्र पुत्री को फर्जी प्रपत्रों द्वारा नौकरी दिलाने का आरोप

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button