व्यापार
नए साल पर होगी हजारों की बचत, iPhone 16 पर तगड़ी डील !
न्यू ईयर के मौके पर विजय सेल्स पर एपल के प्रोडक्ट के लिए सेल लाइव हुई है। यहां iPhone 16 समेत तमाम प्रोडक्ट पर अच्छे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यहां से आप मैकबुक आईपैड और एपल वॉच सीरीज को भी ऑफर्स में खरीद सकते हैं। यह सेल 5 जनवरी तक लाइव होने वाली है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल। iPhone 16 सीरीज को लॉन्च हुए कई महीने का वक्त बीत चुका है। कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉन्च के बाद से ही iPhone 16 पर नजर गड़ाए हुए हैं। लेकिन कोई डील न मिल पाने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं, तो आपके लिए शानदार डील है। दरअसल, विजय सेल्स पर न्यू ईयर के मौके पर सेल लाइव हुई है।
जिसमें iPhone 16 कई जबरदस्त ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। यहां आईफोन 16 के 128 जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है, जो लॉन्च प्राइस की तुलना में काफी कम है।
कब तक लाइव रहेगी सेल
विजय सेल्स पर Apple Days सेल 29 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक लाइव रहने वाली है। इसमें iPhone 16 और iPhone 16 Plus क्रमशः 66,900 रुपये और 75,490 रुपये में बिक्री के लिए अवेलेबल हैं। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 4000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है।
विजय सेल्स पर Apple Days सेल 29 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक लाइव रहने वाली है। इसमें iPhone 16 और iPhone 16 Plus क्रमशः 66,900 रुपये और 75,490 रुपये में बिक्री के लिए अवेलेबल हैं। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 4000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है।
डिस्काउंट्स की है भरमार -: iPhone 16 Pro की कीमत 1,03,900 रुपये से शुरू होगी, जबकि iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,27,650 रुपये से शुरू होगी। याद दिला दें iPhone 16 को सितंबर में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और यह इस पर पहली बड़ी छूट है। iPhone 15 को सस्ते में लेने का मौका -: वहीं, बात अगरे पुरानी आईफोन 15 सीरीज की करी जाए तो इन पर भी तगड़ी डील ऑफर की जा रही हैं। यहां 57,490 रुपये में आपको आईफोन 15 मिल सकता है। जबकि iPhone 15 Plus की शुरुआती कीमत 66,300 रुपये होगी। इसी तरह iPhone 14 और iPhone 13 क्रमशः 48,000 रुपये और 42,900 रुपये में रिटेल बिक्री के लिए विजय सेल्स पर अवेलेबल होंगे। यह डील केवल आईफोन तक ही सीमित नहीं है बल्कि, एपल के दूसरे प्रोडक्ट भी अच्छे ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किए गए हैं। विजय सेल्स ने iPad और Mac पर भी छूट की घोषणा की है। 10th जेन के iPad की कीमत 29,499 रुपये से शुरू होगी, जबकि M2 चिप वाले iPad Air की कीमत 50,499 रुपये से शुरू होगी। वहीं, M4 चिप वाले iPad Pro को 86,899 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकेगा।
शुरुआती कीमत
- iPhone 16- 66,900 रुपये
- iPhone 16 Plus- 75,490 रुपये
- iPhone 16 Pro- 1,03,900 रुपये
- iPhone 16 Pro Max- 1,27,650 रुपये
- iPhone 15- 57,490 रुपये
- iPhone 15 Plus- 66,300 रुपये
- iPhone 14- 48,990 रुपये
- iPhone 13- 42,900 रुपये
- iPad 10th Gen- 29,499 रुपये
- iPad Air with M2 chip- 50,499 रुपये
- iPad Pro with M4 chip- 86,899 रुपये
- MacBook Air with M1 chip- 63,890 रुपये
- MacBook Air with M2 chip- 79,890 रुपये
- MacBook Air with M3 chip- 93,390 रुपये
- MacBook Pro with M4 chip- 1,47,900 रुपये
- MacBook Pro with M4 Pro chip- 74,900 रुपये
- Apple Watch Series 10- 41,099 रुपये
- Apple Watch SE (2nd Gen)- 21,199 रुपये
- Apple Watch Ultra 2- 79,599 रुपये
- AirPods 4- 11,249 रुपये
- AirPods 4 with ANC- 16,400 रुपये
- AirPods Pro (2nd Gen)- 21,490 रुपये