main slideअंतराष्ट्रीय
मारिजुआना रखने या सेवन करने वाले हजारों दोषी जेल से रिहा

संयुक्त(thousands of guilty) राज्य अमेरिका ने गांजा (मारिजुआना ) रखने और इस्तेमाल करने की नीति में फेडरल कानून के तहत दोषी हजारों लोगों की सजा को माफ कर दिया गया है। नीति में बदलाव कर यह भी घोषणा की गई कि यह आदेश उन लोगों पर लागू होता है जिनके पास से साधारण मारिजुआना (thousands of guilty) पकड़ा गया था।
बाइडन ने कहा कि जिनके पास से साधारण तौर मारिजुआना मिलने के मामले दर्ज किए गए थे वे सभी को दोष मुक्त करार देते हुए माफ किया जाता हैं।ऐसे हजारों लोग रोजगार, शिक्षा और आवास आदि से वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि माफी मिलने से ये सभी अच्छे कार्यो के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस मामले में अटॉर्नी जनरल को इस दायरे में आने वाले सभी लोगों को माफी के प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।