जो डर गए वो आजाद हैं.. कांग्रेस पार्टी( Congress Party)

नई दिल्लीः राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी ( Congress Party) ने प्रतिक्रिया दी है. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ट्विटर पर राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है…’जो डर गए, वो आजाद’ हैं. इस वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, ‘जो नहीं डर रहे और कांग्रेस में नहीं है उन्हें अंदर लाओ, जो कांग्रेस में हैं और डर रहे हैं, उन्हें बाहर निकालो. आपकी जरूरत नहीं है कांग्रेस को, हमें निडर लोग चाहिए. आप जाओ आरएसएस के पास, भागो.’
श्रीनिवास बी.वी. ने एक अन्य ट्वीट में बिना नाम लिए गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, जब तक ‘CM’ पद, ‘Union Minister’ पद, LoP पद, Rajya Sabha सीट ‘गुलाम’ रही, तब तक सब ठीक था!! 50 वर्षों बाद जब संघर्ष का दौर आया, पार्टी के कर्ज को उतारने की नौबत आयी तो ‘आजाद’ हो गए. श्रीनिवास बी.वी. ने एक अन्य ट्वीट में लिखा…जो सिर्फ ‘सत्ता’ और ‘रेवड़ी’ के ‘गुलाम’ रहे. वो ‘संघर्ष’ के दौर में अब ‘आजाद’ हो गए..!
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजाद के इस्तीफे के बारे में कहा, ‘उनके त्यागपत्र के बारे में मैं जो महसूस करता हूं, उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने पार्टी में कई पदों पर कार्य किया. किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा पत्र लिखेंगे. इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था जब वह मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गई थीं. कांग्रेस ने उन्हें. आज वह इंदिरा गांधीए राजीव गांधी और सोनिया गांधी के कारण एक जाने माने नेता हैं.’
आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस छोड़ दी. उन्होंने पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. आजाद की ओर से पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने 5 पन्ने के इस्तीफ में 7 किरदार और 4 हालात हैं. सबसे सख्त बयान राहुल गांधी को लेकर हैं. गुलाम नबी आजाद ने उन्हें कांग्रेस की बर्बादी के लिए जिम्मेदार ठहराया है.