बडी खबरेंबिहार

उन लोगों को तो बोलना इसलिए है कि खूब छपते रहें,नीतीश का बीजेपी पर हमला

बिहार :नीतीश कुमार ने कहा किए हम गए, बहुत पार्टियों से बातचीत हुई है और बाकी अन्य पार्टियों के साथ चर्चा हो रही है. इसके बाद एकजुट होना है इस पर निर्णय लिया जाएगा. उसी में हम लगे हुए हैं. सब लोगों से जो बातचीत हुई है, सब लोगों ने अपना स्टेटमेंट दिया ही है. एक पक्ष में सब लोग बोल रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि क्या मतलब है कौन क्या सवाल उठाता है. इससे हमको क्या लेना.देना है. वह बीजेपी नेता क्या.क्या बोलते हैं उसका कोई मतलब है उन लोगों को तो बोलना इसलिए है कि खूब छपते रहें. कोई काम करते हैं क्याण् विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल्ली गुरुवार को समाप्त हो गया है. गुरुवार की शाम नीतीश कुमार दिल्ली से पटना पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई यूपी, का नेता ही यूपी,का नेतृत्वकर्ता बनता है तो इसका ज्यादा असर होगा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस नीतीश कुमार को यूपी, का संयोजक बनाती है, तो यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button