main slideमनोरंजन
‘थॉर’ ने मंगलवार को भारत में की सबसे ज्यादा कमाई

मार्वल फिल्म, ‘थॉर: लव एंड थंडर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिश्चियन बेल, नताली पोर्टमैन और टेसा थॉम्पसन अभिनीत इस फिल्म ने छह दिनों में 74.72 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं फिल्म के छठवें दिन के कारोबार की बात करें तो ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने तकरीबन 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।