मनोरंजन

‘थॉर 4’ के हथौड़े का जादू हुआ कम, !

मार्वल स्टूडियो की सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई पेशकश ‘थॉर: लव एंड थंडर’ बीती 7 जुलाई को रिलीज हुई थी। रिलीज होते ही मार्वल की इस फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग ली थी और इसके बाद लगातार इसका कलेक्शन अच्छा रहा और फिल्म ने सोमवार का टेस्ट भी पास कर लिया, लेकिन छठे दिन मंगलवार को इसके कलेक्शन में कुछ गिरावट आई थी जो सातवें दिन भी जारी रही। ‘थॉर 4’ की शुरुआती रफ्तार को देखते हुए उम्मीद थी कि ये फिल्म एक हफ्ते में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी,

हालांकि ऐसा होता नहीं दिखा। तो चलिए जानते हैं, ‘थॉर 4’ ने सातवें दिन कितना कलेक्शन किया और क्या है इसका अब तक का कलेक्शन। मार्वल स्टूडियोज की रची गई दुनिया के दीवाने दुनियाभर में देखने को मिलते हैं और यही वजह है कि मार्वल की हर फिल्म हिंदी में भी शानदार कमाई करती है। फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडर’ ने भी अच्छी शुरुआत की। भले ही वीकेंड के बाद इसके कलेक्शन में गिरावट आई है लेकिन थॉर ने बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी पकड़ बनाई हुई है।

ये रहा छठे दिन तक का कलेक्शन – थॉर लव एंड थंडर ने गुरुवार को सिनेमा घरों में दस्तक दी थी और पहले दिन शानदार ओपनिंग लेते हुए फिल्म ने 18.6 करोड़ की कमाई की थी इसके बाद फिल्म के अगले दिन के कलेक्शन में कुछ गिरावट देखने के मिली और कलेक्शन 11.55 करोड़ रुपये रहा। शनिवार को एक बार फिर से फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलता दिखा और इसका कलेक्शन 11 से सीधे 16.70 करोड़ पर पहुंच गया वहीं रविवार को एक बार फिर थॉर के हथौड़ा का जादू दिखा और फिल्म ने बढ़त बनाते हुए 17.85 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया जो पहले दिन की तुलना में कुछ ही कम था। इसी के साथ फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 64.70 का कलेक्शन कर शानदार शुरुआत की।

सातवें दिन तक फिल्म ने कमाए इतने करोड़ – पहले वीकेंड के बाद सोमवार को थॉर के कलेक्शन में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली और पांचवें दिन फिल्म ने तकरीबन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं छठे दिन मंगलवार को इसके कलेक्शन में फिर से कमी आई और थॉर ने महज 4.50 करोड़ का ही कारोबार किया। सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसके मुताबिक फिल्म ने बुधवार को सिर्फ 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 78.20 करोड़ हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button