
क्या आपने कभी ऐसे आइलैंड के बारे में सुना है जहां पत्थर की मूर्तियां प्रहरी की तरह खडी हैं. पत्थर की ये बड़ी-बड़ी और ऊंची मूर्तियां पूरी घाटी में फैली हुई हैं और रक्षक की तरह खड़ी हैं. यह आइलैंड ईस्टर आइलैंड है जो कि बेहद फेमस है और जहां दुनियाभर से काफी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. लेकिन पिछले दो सालों से यह आइलैंड टूरिस्टों के लिए बंद किया गया था. जिस वजह से टूरिस्ट इस खूबसरत और रहस्यमय पत्थरों वाले आइलैंड की सैर पर नहीं आ पा रहे थे.

1 अगस्त से टूरिस्टों के लिए खुलेगा ये आइलैंड – चिली का यह प्रसिद्ध ईस्टर आइलैंड 1 अगस्त से पर्यटकों के लिए खुल जाएगा. यह आइलैंड दक्षिणी प्रशांत महासागर क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. यह द्वीप चिली के तट से लगभग 3,500 किमी पश्चिम में स्थित है. इस द्वीप को रापा नुई भी कहा जाता है.
अभी तक कोरोना महामारी के कारण टूरिस्ट इस द्वीप पर घूमने के लिए नहीं जा पा रहे थे. लेकिन अब अगस्त से यह द्वीप पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा. Also Read – कॉलेज खत्म होने और नौकरी शुरू करने से पहले जरूर घूम लीजिये हिमाचल की ये 5 जगहें
यहां मौजूद हैं 1000 से ज्यादा मूर्तियां – ईस्टर द्वीप पर करीब 1,000 स्मारकीय मूर्तियां मौजूद है. जिनकी वजह से यह द्वीप पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इन मूर्तियों को मोई कहा जाता है. कहा जाता है
प्रहरी के तौर पर खड़ी इन मूर्तियों को प्राचीन रापा नुई लोगों ने बनाया. यह लोकप्रिय टूरिस्ट स्थल यूनोस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है. साल 1995 में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था. Also Read – उत्तराखंड का माणा ही नहीं बल्कि ये भी है भारत का आखिरी गांव, दक्षिण में गढ़वाल और पूर्व में तिब्बत से है घिरा