2 महीने से बाढ़ में डूबा था ये गांव( गांव)
ग्रीस :समुद्र के किनारे बसा ग्रीस का 600 की आबादी वाला मेटामोर्फोसिस नाम का खूबसूरत गांव. ( गांव) पॉलीगायरोस नगर निगम से 30 किलोमीटर दूर स्थित छोटा सा गांव, जैतून और देवदार के पेड़ों के साथ-साथ पहाड़ और समुद्र के मेल से काफी आकर्षक हो जाता है. इन सब से परे इस गांव की एक अलग कहनी है. गांव बहुत से प्राकृतिक आपदाओं की थपेड़ सह रहा है, लेकिन हाल में डैनियल तूफान की वजह से इसी साल आई बाढ़ ने इस गांव पर काफी असर किया है, स्थिति ऐसी है कि गांव के लोग यहां रहना नहीं चाहते हैं.
यहां पर साल 1953 और 1994 में भी भयंकर बाढ़ आ चुकी है, लेकिन इसी साल सितंबर में 4 और 7 तारीख को भूमध्यसागर में आए चक्रवाती तूफान डैनियल ने इस गांव को पानी से डुबो दिया था. गांव की सभी इमारतों को पानी में डूबी हुई थी.
गांव में आए भयानक चक्रवाती तूफान में 18 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 2 लोग गांव में आई बाढ़ के पानी में डूब कर मर गए थे.
अब गांव के लोग दूसरे शहर पलामास में बसने के लिए वोटिंग कर रहे हैं. इसमें गांव के 142 लोग पक्ष में जबकि 14 लोग विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों और समुदाय के अध्यक्ष का कहना है कि वे बाढ़ से निपटने के प्रयासों के इंतजार का जोखिम नहीं उठा सकते हैं.
समुदाय के अध्यक्ष पेट्रोस ने कहा कि हमारे गांव के लोगों की वोटिंग से पता चलता है कि लोग यहां पर रह कर और ज्यादा त्रासदी का सामना नहीं करना चाहते हैं.
मेटामोर्फोसी समुदाय ने अपनी वोटिंग की रिपोर्ट पालामास म्यूनिसिपल ऑथरिटी के पास सौंपी है. उनका कहना है कि हम अपनी बात सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.
समुदाय के लोगों को कहना है कि मेटामोर्फोसी गांव की टेक्निकल स्टडी होनी चाहिए. यहां पर बार-बार बाढ़ आने की वजह का पता लगाना होगा, इसकी भौगोलिक स्थिति की जांच होनी चाहिए