अब्दाली मिसाइल को पल भर में ढेर कर देगी भारत की ये खास मिसाइल !
इस्लामाबाद -: पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान जंग के मुहाने पर हैं. भारत के संभावित हमले से पाकिस्तान खौफजदा है. इसी बीच पाकिस्तान ने एक मिसाइल का टेस्ट कर अपनी खोखली शक्ति का प्रदर्शन किया है. जी हां पाकिस्तान का दावा है कि उसने अब्दाली बैलेस्टिक मिसाइल का सफल टेस्ट किया है. पाकिस्तान की यह अब्दाली मिसाइल सतह से सतह मार करने वाली बैलस्टिक मिसाइल है. इस मिसाइल की रेंज करीब 450 कि.मी है. पहलगाम अटैक के बाद अब्दाली मिसाइल का टेस्ट यह बताता है कि पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत दिखाना चाह रहा है.
भारत के पास हर हथियार का जवाब -: वह भारत को उकसा रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम अटैक में 26 टूरिस्टों की हत्या हुई थी. इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान और आईएसआई का हाथ सामने आया है. आखिर पाक की यह मिसाइल कितनी घातक है. दरअसल, अब्दाली बैलेस्टिक मिसाइल का टेस्ट कर पाकिस्तान ने भारत को उकसाने का काम किया है. भारत अब तक संयम से काम ले रहा था. मगर उसकी इस हरकत का अंजाम और बुरा हो सकता है. अगर भारत उस पर अटैक करेगा तो वह कहीं का नहीं रहेगा. पाकिस्तान की अब्दाली को फेस करने के लिए भारत के पास कई मिसाइल हैं.