uncategrized

इस रियलिटी शो ने बदल दी आमिर अली मलिक की जिंदगी !

टीवी के जाने-माने अभिनेता आमिर अली मलिक 1 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं। अपने करियर में आमिर ने टीवी सीरियल से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। विज्ञापन और छोटे पर्दे पर सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता आमिर बड़े पर्दे तक पर अपनी पहचान बना चुके हैं। इसके अलावा उनकी निजी जिंदगी भी काफी चर्चाओं में रही। तो चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं अभिनेता की जिंदगी के बारें में कुछ दिलचस्प बातें।

आमिर अली मलिक

अभिनेता आमिर अली को बजाज स्कूटर्स के लिए पहला कमिर्शियल ब्रेक मिला था। इसके बाद वह बजाज ब्रावो स्कूटर, नेस्कैफे, महिंद्रा रेडियो, वीडियोकॉन डी2 एच और बीएसएनअल जैसे विज्ञापनों में दिखाई दिए। अभिनेता के रूप में उन्होंने एकता कपूर के शो ‘कहानी घर घर की’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वह सहारा वन के सीरीयल वो रहने वाली महलों की, क्या दिल मे है में नजर आए और अन्य कई सीरियल्स में काम किया।
आमिर अली मलिक

आमिर अली मलिक
आमिर अली मलिक

बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम

अभिनेता आमिर अली ने अपने करियर में टीवी से लेकर फिल्मों तक में काम किया है। वह आई हेट लव स्टोरी, अंजान,राख, जैंसी फिल्मों अहम भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वह कोका कोका जैसे हिट वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ चुके हैं।
आमिर अली, संजीदा शेख

रियलिटी शो ने बदल दी जिंदगी

आमिर अली मलिक ने ‘नच बलिए 3’ में अभिनेत्री संजीदा शेख संग भाग लिया था। दोनों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था और जीत के खिताब को अपने नाम किया। इसी शो के बाद संजीदा शेख और आमिर अली मलिक ने एक दूसरे संग शादी करने का फैसला लिया दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली, उनकी एक बेटी भी हुई जिसका नाम आयरा है,

हालांकि इस कपल के बीच अचानक आई तलाक की खबरों ने सबको हैरान कर दिया और दोनों आपकी सहमति से अलग हो गए। फिलहाल इस समय अभिनेता अपने सिंगल स्टेटस को एंजॉय कर रहे हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button