यूपी के इस रेलवे स्टेशन (railway station) का जल्द होगा मेकओवर
.नई दिल्ली. देवबंद रेलवे स्टेशन का जल्द ही मेकओवर होने वाला है, और यह तमाम विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह आधुनिकीकरण के लिए चुने गए 200 रेलवे स्टेशनों (railway station) में से एक है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज, देवबंद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इसे विश्व स्तरीय स्टेशन में बदलने को लेकर चर्चा की. रेल मंत्री 2 दिन के दौरे पर आज सहारनपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने देवबंद रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने की घोषणा करते हुए तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की.
रेल मंत्री ने कहा कि यहां मां बाला सुंदरी का सिद्ध सिद्ध पीठ है. इसके धार्मिक महत्व को देखते हुए देवबंद रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाने का फैसला किया गया है. इस प्रोजेक्ट में प्लेटफॉर्म का विस्तार भी किया जाएगा.
देशभर में रेलवे स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प
बता दें कि भारतीय रेलवे देशभर के कई रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए प्रयासरत है. लगभग 40 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हो जा रहा है. 14 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन रेलवे स्टेशनों में विशाल रूफ प्लाजा, फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, चिल्ड्रन प्ले एरिया, स्थानीय उत्पादों की सेल के लिए खास स्थान जैसी सुविधाएं मुहैया कराए जाने की योजना है. स्टेशन के बुनियादी ढांचे के निर्माण में दिव्यांगों के लिए ग्रीन बिल्डिंग टेक्नोलॉजी और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा.