धर्म - अध्यात्म

माथे की ये लकीर (This line)बताती है कितने अमीर बनेंगे आप!

समुद्र शास्‍त्र: माथे की लकीरों से भी भाग्‍य पढ़ा जाता है. समुद्र शास्‍त्र में इस बारे में कई बातें बताई गई हैं. हाथ की रेखाओं और पर्वतों की तरह माथे की लकीरों का संबंध भी ग्रहों से होता है. ये रेखाएं बताती हैं कि व्‍यक्ति कितना लकी है और उसका भविष्‍य कैसा रहेगा. माथे की हर लकीर (This line) अलग-अलग संकेत देती है. आइए जानते हैं कि माथे की कौनसी लकीर क्‍या बताती है.

माथे की लकीर से जानें भविष्‍य की संकेत
– समुद्र शास्त्र के अनुसार माथे की सबसे नीचे की लकीर व्‍यक्ति की आर्थिक स्थिति के बारे में बताती है. यह लकीर भौंहों से एकदम ऊपर होती है. यदि यह रेखा अच्‍छी तरह स्‍पष्‍ट हो तो व्‍यक्ति अपने जीवन में खूब पैसा कमाता है. उसे विरासत से भी पैसा मिलता है. यदि इसमें उतार-चढ़ाव हो या आढ़ी-टेढ़ी हो तो इसे अच्‍छा नहीं माना जाता है.

– माथे पर सबसे नीचे की रेखा धन रेखा से ऊपर जो रेखा होती है वो व्‍यक्ति की सेहत के बारे में भी बताती है. यदि ये लकीर स्‍पष्‍ट और बिना कटी हो तो जातक की सेहत अच्‍छी रहती है. यदि पतली हो तो सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है.

– माथे की नीचे से तीसरी रेखा कम ही लोगों के माथे पर होती है. लेकिन जिसके माथे पर होती है उसकी किस्‍मत चमका देती है. ये भाग्‍य रेखा होती है. यदि यह रेखा भी अच्‍छी और साफ हो तो जातक अपने जीवन में हर सुख पाता है. उसका जीवन ऐशोआराम और सुकून में बीतता है. माथे पर नीचे चौथी व्‍यक्ति के संघर्ष के बारे में बताती है. ऐसे जातकों को सफलता जरूर मिलती है लेकिन उन्‍हें उसके लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है. – माथे पर नीचे से पांचवी लाइन मानसिक स्थिति के बारे में बताती है. यह लाइन यह भी बताती है कि व्‍यक्ति सन्‍यास भी ले सकता है. माथे की नीचे से छठवी रेखा हो तो जातक अपने जीवन में अप्रत्‍याशित सफलता पाता है. ऐसे लोग देश-दुनिया में नाम कमाते हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button