अंतराष्ट्रीय

ये है पाकिस्तान (Pakistan!)का असली चेहरा!

नई दिल्ली: पाकिस्तान लगातार भारत में मुसलमानों की स्थिति पर सवाल उठाता रहा है और उनके बारे में अजीबोगरीब बयान देता रहता है. खुद को मुसलमानों का रहनुमा बताने वाले पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर दुनिया के सामने आया है. ईद उल अजहा (बकरीद) जैसे मुबारक मौके पर पाकिस्तान (Pakistan!) में 40 लाख की संख्या में मौजूद अहमदिया मुसलमानों द्वारा दी जाने वाली कुर्बानी पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की हाफिजाबाद जिला पुलिस ने यह आदेश जारी किया है. इस आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अहमदिया संप्रदाय द्वारा ईद के मौके पर यदि कुर्बानी दी जाती है तो उससे मुसलमानों को एतराज होता है और यह एक गंभीर मजहबी मामला है. इसे लेकर पिछले साल भी टेंशन हुआ था. लिहाजा अहमदिया मुसलमानों को हिदायत दी जाती है कि वे ऐसा काम ना करें. यदि किसी अहमदिया मुसलमान ने कुर्बानी दी तो उसके खिलाफ आईन-ए- पाकिस्तान के मुताबिक कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत 3 साल तक की सजा का प्रावधान है.
40 लाख से ज्यादा अहमदिया मुसलमान
पाकिस्तान में 40 लाख से ज्यादा अहमदिया मुसलमान हैं जो पांचों समय की नमाज अदा करने के अलावा हज आदि भी करते हैं. यानी वे मुस्लिम समाज से जुड़े सभी रीति रिवाजों का पालन करते हैं, लेकिन पाकिस्तान अहमदियाओं को मुसलमान ही नहीं मानता. क्योंकि इस समय चुनाव आने वाला है लिहाजा पाकिस्तान सरकार और फौज नहीं चाहती कि पाकिस्तान के अन्य मुसलमान अहमदिया समुदाय को लेकर वर्तमान सरकार और फौज के खिलाफ जाएं. पुलिस प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.

सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी जमात
दिलचस्प यह भी है कि अपने को मुसलमानों का रहनुमा बताने वाले पाकिस्तान में सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी जमात अहमदिया को मुसलमान ही नहीं माना जाता और उन्हें गैर अल्पसंख्यक तबके का दर्जा दिया जाता है. यहां तक कि अहमदिया मुसलमान के खिलाफ यदि किसी दूसरे तबके का मुसलमान शिकायत कर दे तो उसके खिलाफ ईशनिंदा की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया जाता है. ऐसे मामलों में पाकिस्‍तान दंड संहिता की धारा-298सी के तहत 3 साल जेल की सजा का प्रावधान है. यही नहीं, कुछ मामलों में आरोपी पर जुर्माना भी लगाने की व्‍यवस्‍था है.

बैन लगाने को लेकर तनाव
मतदाता सूची में अहमदिया मुसलमानों को गैर-मुस्लिम अल्‍पसंख्‍यकों के तौर पर दिखाया जाता है. कुल मिलाकर पाकिस्तान का मुसलमानों के प्रति असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है. इस मामले को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत समेत तमाम उन इलाकों में तनाव है जहां अहमदिया मुसलमानों की संख्या ज्यादा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button