लाइफस्टाइल

राहु की दशा खराब कर देती है ये वन तुलसी (forest basil)

वन तुलसी: हिंदू धर्म में तुलसी  (forest basil) के पौधे को काफी पवित्र माना गया है. इसको घर में लगाने से शुभता आती है. बुरी और नकारात्मक शक्तियां का नाश होता है. इसमें रोजाना जल चढ़ाने और पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं. हालांकि, तुलसी का एक प्रकार ऐसा है, जिसको घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. इसको लगाने से घर में नकारात्मकता आ सकती है. आइए जानते हैं, कौन सी है वह तुलसी.
नकारात्मक ऊर्जा
जिस तरह से तुलसी के प्रकार रामा-श्यामा होते हैं. वैसे ही एक प्रकार वन तुलसी है. इस तुलसी को लोग घर में लगाने से मना करते हैं. लोगों का ऐसा मानना है कि इसको घर में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं.
कलह
घर में कभी भी वन तुलसी नहीं लगानी चाहिए. इससे पारिवारिक सदस्यों के बीच संबंधों में खटास पैदा होती है और घर में हमेशा कलह की स्थिति बनी रहती है. घर में वन तुलसी लगाने से इंसान परेशानियों से घिर जाता है और उसे असफलता का सामना करना पड़ता है.
राहु की दशा
वन तुलसी लगाने से वास्तु दोष होता है और बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. इससे कुंडली में राहु की दशा खराब हो सकती है और घर की स्थिति खराब होने लगती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button