शिक्षा - रोज़गार

एमबीबीएस (एमबीबीएस)की डिग्री लेने के लिए देनी होगी ये परीक्षा

एनईएक्सटी परीक्षा : राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने घोषणा की थी कि 2019 बैच के एमबीबीएस  (एमबीबीएस) छात्रों के लिएएनईएक्सटी परीक्षा होगी, जो कि स्थगित कर दी गई. फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि साल 2020 का एमबीबीएस का बैच वह पहला बैच होगा जो एनईएक्सटी परीक्षा के लिए जाएगा. लेकिन परीक्षा किस साल के एमबीबीएस छात्रों के लिए लागू की जाएगी, ये तय होना बाकी है.

मेडिकल की पढ़ाई करना पहले से ही बेहद मुश्किल कोर्सेज करने में से एक है. मेडिकल की पढ़ाई के लिए मौजूदा कोर्सेज में से MBBS, BDS सबसे ज्यादा पसंदीदा कोर्स हैं. ये आंकड़ां इन कोर्सेज में लिए जाने वालें दाखिलों की तादाद देती है. 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने वाले स्टूडेंट्स NEET परीक्षा देकर, उसमें तय रैंक पाकर, MBBS में दाखिले के लिए एलिजिबल माने जाते हैं. ये कोर्स लगभग साढ़े 5 साल का होता है.

पहले MBBS पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को डॉक्टर बनने के लिए Indian Medical Register में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. उसके बाद mbbs कर चुके कैंडिडेट को लाइसेंस दे दिया जाता है. ये लाइसेंस वही है जिसकी डिटेल डॉक्टर के पर्चे पर regd. xxxx (कोई संख्या) होती है. इसके बाद कैंडिडेट्स को डॉक्टर के रूप में अपनी सेवा देने के लिए लाइसेंस मिल जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

अब MBBS कर रहे कैंडिडेट्स को फाइनल ईयर में 1 साल की प्रैक्टिस करने के लिए पहले एग्जाम देना होगा. एग्जाम का नाम है- नेशनल एग्जिट टेस्ट . पहले इस परीक्षा को पास कर, प्रैक्टिस करने के लिए एलिजिबल होंगे. उसके बाद mbbs पास करने के लिए प्रैक्टिस कर सकेंगे. कोर्स पूरा करने के बाद डिग्री मिलेगी और फिर लाइसेंस. इसके अलावा ये एग्जाम neet pg और fmge की जगह भी होगा.

यदि कैंडिडेट next एग्जाम पास नहीं कर पाता है तो प्रैक्टिस की इजाजत नहीं मिलेगी. जिससे की डिग्री पूरी नहीं होगी और न ही लाइसेंस मिलेगा. न ही कैंडिडेट डॉक्टर बन सकेगा. next परीक्षा देने की शुरुआत mbbs में दाखिला ले चुके कैंडिडेट्स के फाइनल ईयर में आने से होगी. लेकिन कौन से साल से होगी, ये अभी तय नहीं हुआ है.
05

इससे पहले राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने घोषणा की थी कि 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों के लिए NExT परीक्षा होगी, जो कि स्थगित कर दी गई. फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि साल 2020 का एमबीबीएस का बैच वह पहला बैच होगा जो एनईएक्सटी परीक्षा के लिए जाएगा. लेकिन परीक्षा कौन से साल के एमबीबीएस छात्रों के लिए लागू की जाएगी. इसपर कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. इस परीक्षा को देने के लिए Final year MBBS students, Foreign Medical Graduates एलिजिबल होंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button