सीएसके के इस गेंदबाज ने बरपाया कहर ( गेंदबाज )
मुंबई : महाराष्ट्र की टीम ने बड़ौदा की टीम को 439 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बड़ौदा को जीत के लिए 617 रन का असंभव जैसा लक्ष्य मिला था और मैच के आखिरी दिन उसकी कोशिश ऑल आउट होने से बचकर एक अंक हासिल करने की थी। टीम हालांकि इस प्रयास में बुरी तरह से विफल रही और 36 ओवर में 177 रन पर आउट हो गई। बड़ौदा की हार से गत चैम्पियन मुंबई के रणजी ट्रॉफी के नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें जीवंत हो गई हैं। महाराष्ट्र के लिए मुकेश चौधरी और रजनीश गुरबानी ने घातक गेंदबाजी ( गेंदबाज ) का नमूना पेश किया।
बड़ौदा के खिलाफ मैच में हासिल किए कुल 8 विकेट
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मुकेश चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 76 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि विदर्भ की टीम को छोड़कर महाराष्ट्र की टीम से जुड़े गुरबानी ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मुकेश ने पहली पारी में 3 विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। इस तरह से मैच में 8 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मुकेश चौधरी आईपीएल में खेल चुके 14 मैच
मुकेश चौधरी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2022 से ही खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक CSK के लिए 14 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका आईपीएल के एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 46 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
बड़ौदा के बल्लेबाज रहे फ्लॉप
महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए मैच में 297 रन बनाए। इसके बाद बड़ौदा की टीम पहली पारी में सिर्फ 145 रनों का स्कोर बना पाई। तब मुकेश चौधरी ने पहली पारी में तीन अहम विकेट चटकाए थे और बड़ौदा को कम स्कोर पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में 464 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 89 रन और सौरभ नवाले ने 126 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह महाराष्ट्र ने बड़ौदा को 617 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया। दूसरी पारी में बड़ौदा के लिए अजीत सेठ ने जरूर 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसी वजह से टीम को हार मिली।