11 सालों से बिना गर्भाधान के दूध दे रही यह गाय
फर्रुखाबाद । कुदरत जब करिश्मा करती है तो उसके आगे विज्ञान भी बौना साबित होता है। इस तरह के विज्ञान के दावों को खुली चुनौती दे रही है गौतम की गाय जो बीते लगभग 11 साल से बिना गर्भधारण के लगातार दूध की गंगा वहा रही है। दरअसल यह मामला थाना जहानगंज के झसी का है। झसी निवासी गौतम तिवारी की एक जर्सी नस्ल की गाय क्षेत्र के चर्चा का विषय है। जेएनआई टीम नें कुदरत के इस अनोखे कमाल को जाकर देखा तो विश्वास नही हुआ। गौतम सुबह सबेरे गाय का दूध निकाल रहे थे। उन्होंने बताया कि गाय तकरीबन 6 लीटर दूध प्रतिदिन दे रही है। जिससे पूरे घर का काम चलता है। गाय नें बीते 11 वर्ष पूर्व एक बछिया को जन्म दिया था उसके बाद से उसका कई बार गर्भाधान कराया लेकिन गर्भ नही ठहरा। उसके बाद भी उसमे दूध कम नही किया। दोनों समय दूध दे रही है। गौतम की गाय पूरी तरह से स्वास्थ्य है और लोगों में कौतुहल का केंद्र बनी हुई है। पशु चिकित्साधिकारी जहानगंज डॉ0 अनुज दुबे नें बताया कि इस तरह के मामले प्रकाश में कम आते है। मामले में टीम भेजकर जाँच करायी जायेगी। आखिर बिना गर्भाधान के दूध कैसे दे रही है।