धरती पर तबाही लाएगा यह धूमकेतु? ( धूमकेतु?)

नई दिल्ली: अंतरिक्ष और इसमें होने वाली हलचल में लोग काफी दिलचस्पी लेते हैं. स्पेस में हर दिन नई घटना घटती रहती है. एक ऐसी ही नई घटना घटी है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि माउंट एवरेस्ट से तीन गुना बड़ा एक धूमकेतु ( धूमकेतु?) चार महीने में दूसरी बार फटा और अब पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है.
लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार धूमकेतु का नाम 12पी/पोंस-ब्रूक्स है. यह एक क्रायोवोल्केनिक या ठंडा ज्वालामुखी धूमकेतु है. इसके साइज की बात करें तो इसका डायमीटर 18.6 मील (30 किलोमीटर) है और यह 5 अक्टूबर को फटा था. पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है जब धूमकेतु में विस्फोट हुआ है, आखिरी खगोलीय घटना जुलाई में हुई थी.
12पी/पोंस-ब्रूक्स की बारीकी से निगरानी ब्रिटिश एस्ट्रोनॉमिकल एसोसिएशन (BAA) कर रहा है. BAA को विस्फोट का पता तब लगा जब उसने 12पी के कोमा और केंद्र के आसपास धूल के बादल और गैस देखा. साथ ही परावर्तित प्रकाश के कारण दर्जनों गुना अधिक चमक देखी गई. रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ दिनों में, धूमकेतु का कोमा और विस्तारित हो गया और उसके ‘अजीबोगरीब सींग’ विकसित हो गए.
कुछ विशेषज्ञों ने मजाक में कहा कि कोमा का अनियमित आकार धूमकेतु को किसी कहानी के स्टारशिप जैसा दिखाता है. यह ‘स्टार वार्स’ के मिलेनियम फाल्कन जैसा दिखता है. सींगों का कारण स्पष्ट नहीं है, हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि यह 12P के न्यूक्लियस के आकार के कारण हो सकता है. 20 जुलाई के बाद से यह 12P का दूसरा विस्फोट है. इस विस्फोट के दौरान, सींग जैसा उत्सर्जन धूमकेतु से 7,000 गुना अधिक बड़ा था.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि सबसे हालिया विस्फोट के दौरान कोमा कितना बड़ा हो गया था. लेकिन ऐसे संकेत हैं कि विस्फोट पिछले की तुलना में तीव्र था. इसमें कहा गया है कि अब तक कोमा संभवतः अपने सामान्य आकार के करीब सिकुड़ गया है.