बीजेपी के इस बड़े नेता व पूर्व मुख्यमंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली। बीजेपी से राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें सुशील मोदी की हत्या करने की धमकी दी गई है।
सूत्रों के अनुसार ये बात सामने आई है कि ये पत्र पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद के राजेन्द्र नगर आवास पर स्पीड पोस्ट से भेजा गया है। धमकी देने वाले ने खुद को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का नेता बताया है। पत्र में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूं कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूं। ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती है। ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद। मैं आप की हत्या कर दूंगा। जिसके बाद सुशील मोदी ने इसकी सूचना पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को दी है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया मामले संज्ञान में है। कदमकुआं थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।
चीन( China’s) की हिन्द महासागर क्षेत्र में मौजूदगी का कच्चा चिट्ठा खोल दिया.
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि है पश्चिम बंगाल के वर्धमान से उन्हें जान से मारने की धमकी भरा पत्र भजा गया है।