मनोरंजन

इस एक्ट्रेस को शराब की ऐसी लत लगी की सब बदल गया( शराब ) 

बॉलीवुड : बॉलीवुड में सफलता की सीढ़ियां चढ़ना आसान बात नहीं है और उससे भी मुश्किल है हासिल किए गए मुकाम संभले रखना। फिल्मों में कई अभिनेत्रियां ऐसी आती हैं, जो शुरुआती करियर में ही कई हिट फिल्में देकर लोगों के दिलों पर राज करने लगती हैं, लेकिन फिर जिंदगी ऐसी पलटती है कि लोग हैरत में पड़ जाते हैं और पूछ बैठते हैं कि आखिर इस हसीना को हुआ क्या? जो हीरोइनें शोहरत नहीं संभाल पातीं अक्सर उनका करियर तबाह हो जाता है और जब सालों बाद लोगों के सामने आने आती हैं तो कोई पहचानने को राजी नहीं होता। कई बार ये बर्बादी परिस्थियों की मोहताज होती है तो कई दफा खराब आदतें तबाह करती हैं। एक अभिनेत्री ऐसी भी है जिसकी जिंदगी शराब ( शराब )    की लत की वजह से तबाह हो गई। उसका करियर खत्म हो गया और उसे बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा।

सुपरस्टार्स की थीं पहली पसंद
एक अभिनेता की जिंदगी बाहर से भले ही बेहद ग्लैमरस लगे, लेकिन उन्हें भी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है। हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, उसने चिरंजीवी, कमल हासन, बालकृष्ण, रजनीकांत जैसे सितारों के साथ काम किया है। अगर आप सोच रहे हैं कि वह कौन है, तो आपको बता ही देते हैं कि ये हसीना कोई और नहीं बल्कि उर्वशी चेची हैं। उर्वशी ने मुख्य रूप से मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उनकी तेलुगु डेब्यू फिल्म ‘रुस्तम’ थी, जिसमें उनके साथ चिरंजीवी थे। पिछले कुछ सालों में अभिनेत्री ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें ‘मुंधनाई मुदिचु’, ‘एथिरप्पुकल’, ‘कजहाकम’, ‘कलिपट्टम’ और ‘उल्लोझुक्कू’ शामिल हैं।

700 फिल्मों में किया काम
उर्वशी 1987 में रिलीज हुई ‘नई दिल्ली’ नामक एक हिंदी फिल्म का भी हिस्सा रही हैं। बाद में उन्होंने अपने दमदार अभिनय के लिए 2006 में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्वशी 700 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने हमेशा अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया है। हालांकि, उनकी जिंदगी ने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया। बहुत जल्दी स्टारडम हासिल करने वाली इस अभिनेत्री को निजी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इनसे बचने के लिए उन्होंने शराब का सहारा लिया, जिसने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बर्बाद कर दी। इस आदत के चलते उनके हाथ से काम भी निकल गया और लीड रोल मिलने कम हो गए। अब एक्ट्रेस साइड रोल में ही कभी-कभार नजर आती हैं।

नहीं चली पहली शादी
बता दें, उर्वशी ने साल 2000 में मनोज के. जयन से शादी की, लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चली। उन्हें अपने पति की वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, आखिरकार उनका तलाक हो गया और वे अपनी बेटी की सिंगल मदर बन गईं। बाद में साल 2016 में 44 साल की उम्र में उर्वशी ने चेन्नई के व्यवसायी शिवप्रसाद से शादी की और उनकी दूसरी शादी से एक बेटा है, जिसका नाम इहान प्रजापति है। अब एक्ट्रेस एक बेहतर जिंदगी जी रही हैं। वैसे आज भी कहा जाता है कि वो अपनी एक्टिंग की कला में माहिर थीं। यही वजह है कि उन्हें आज भी साउथ सिनेमा की महिला सुपरस्टार कहते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button