तृतीय विशाल श्री श्याम फागुन महोत्सव का आयोजन 22 फरवरी से 4 मार्च तक,11 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में बाहर के कलाकार करेंगे बाबा का गुणगान

मैनपुरी,श्री श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 11 दिवसीय तृतीय श्री श्याम फागुन महोत्सव दिनांक 22 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक श्री दुर्गा माता खाटू श्याम मंदिर प्रांगण कचहरी रोड मैनपुरी में धूमधाम से मनाया जाएगा इस दौरान बाबा का श्रृंगार भी होगा तथा फूलों की होली व इत्र वर्षा भी की जाएगी।उक्त जानकारी श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष दीपांशु गुप्ता, सचिव सार्थक तिवारी तथा समिति के पदाधिकारी नमन तोमर, केशव कालरा, अभय यादव, रवि गुप्ता ने संयुक्त रूप से आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन 22 फरवरी को समय 7:00 बजे से निशान यात्रा करहल रोड स्थित श्री श्यामा श्याम मंदिर से शुरू होगी, जिसका शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा किया जाएगा। निशान यात्रा नगर भ्रमण करते हुए कचहरी रोड स्थित श्री दुर्गा मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगी जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके उपरांत दिनांक 23 फरवरी से 4 मार्च तक प्रतिदिन रात 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक हरियाणा, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, कानपुर, मुरादाबाद, हरगढ़ आदि जनपदों के कलाकारों द्वारा बाबा श्याम का गुणगान किया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालय नगला झील में एम डी एम के नाम हो रहा घोटाला,न ही बच्चों को फल वितरण किया जा न ही दूध,शिक्षामित्र व आंगनवाड़ी के सहारे चल रहा है स्कूल
समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को त्रिलोकी शर्मा हरी गढ़, 22 को अंकुश शर्मा आगरा, 25 को अनुराग बंसल आगरा, 26 को शिवम वर्मा कानपुर, 27 को रजत सिंघल आगरा, 28 को गार्गी शर्मा दिल्ली, 1 मार्च को मुस्कान शर्मा मुरादाबाद, 2 को दीक्षा शर्मा आगरा, 3 मार्च को कल्पना चौधरी हरियाणा, लखन सांवरिया गाजियाबाद, मोनू मीत नोएडा तथा 4 मार्च को लकी बाजपेई कानपुर आज कलाकार बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में महोत्सव में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने की अपील की है।