अंतराष्ट्रीयअपराध

एक हफ्ते में भारतीयों पर तीसरा नस्लवादी हमला, इंडियन को बताया ‘पैरासाइट’ !

अमेरिका ने भारतीयों पर नस्लवादी टिप्पणी और हमलों का दौर जारी है. पिछले एक सप्ताह में तीन मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला पोलैंड का है. यहां एक अमेरिकी नागरिक, इंडियन पर नस्लवादी टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहा है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जोकि बेहद हैरान करने वाला है. वायरल हो रहे वीडियो में शख्स खुद को अमेरिकी नागरिक बताता है और भारतीय युवक से कहता है कि तुम पैरासाइट हो जो हमारी नस्ल का नरसंहार कर रहे हो. उसने भारतीय मूल के युवक से पूछा, तुम अपने देश वापस क्यों नहीं चले जाते?

वीडियो में नजर आ रहा है कि भारतीय उसे टालने की कोशिश करता है, वह उससे पूछता भी है कि आखिर वह इसे रिकॉर्ड क्यों कर रहा है. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये मामला कब का है, दोनों लोगों के बीच किस कारण से बहस हो रही थी. आखिरी सूचना तक इस मामले की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है.

क्या है वीडियो में

इस वीडियो की शुरुआत एक सार्वजनिक जगह पर होती है, जहां एक युवक भारतीय को देखते ही वीडियो बनाने लगता है. वह भारतीय से पूछता है कि आप पोलैंड में क्यों हैं, इसके जवाब में भारतीय युवक वीडियो बनाने का कारण पूछता है. अमेरिकी नागरिक का जवाब आता है क्यों मैं अमेरिकी हू. इसके बाद वह भारतीय युवक के पीछे चलने लगता है और जोर जोर से चिल्लाते हुए कहता है कि तुम लोग यहां बहुत ज्यादा हो,

तुम्हारा अपना देश है तो वहां क्यों नहीं जाते हो, तुम्हे क्या लगता है कि तुम हमारे पौलेंड पर हमला कर सकते है? वो फिर पूछता है तुम अपने देश क्यों नहीं जाते हो, हर यूरोपिय जानना चाहता है कि तुम लोग गोरों के देश में क्यों आते हैं. वो कहता है कि तुम पैरासाइट (परजीवी) हो, हमारी नस्लों को बर्बाद कर रहे हो, हम तुम्हें यूरोप में नहीं चाहते, तुम अपने देश जाओ. पोलैंड सिर्फ पॉलिश लोगों के लिए है और तुम पॉलिश नहीं हो.

बीते एक हफ्ते में तीन घटनाएं

यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया से भी इस भी तरह की घटना देखने को मिली थी. जब भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार हुआ था. इसके अलावा एक मैक्सिकन महिला भी चार भारतीय महिलाओं पर नस्लवादी टिप्पणी करती नजर आ आई थी.

स्वनाथ फाउंडेशन ने 70 अनाथ बच्चों को दिखाई प्रेरणादायक फ़िल्म !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button