अपराध
सूने घर को बनाया चोरों ने निशाना !
किशनी – कस्बे में चोरों ने एक बार फिर से एक सूने घर को निशाना बना कर दुकान का सारा सामन चोरी कर लिया है। पीडित संजय कुमार पुत्र महेश शर्मा ने तहरीर दी कि उनका मकान किशनी और खडेपुर के बीच सड़क के किनारे है। उसी में उनकी किराने की दुकान है। सोमवार की रात वह परिजनों सहित अपने गांव गये थे। तभी मौका पाकर किसी चोर ने घर के ताले चटखा कर दकान में रखे पांच हजार रूपये,कोकाकोला की बोतलें,बिस्कुट गुटखा आदि सामान करीब पचास हजार कीमत का चुरा लिया। पुलिस ने मौके पहुंच कर मौका मुआयना किया है।