उत्तर प्रदेश

जिला पंचायत अध्यक्ष की बहन के घर धावा बोलकर चोरों ने की लाखों की चोरी

पीलीभीत । पूरनपुर (theft of millions) में बीती रात चोरों ने एक किसान के घर धावा बोलकर पांच लाख की नकदी (theft of millions) और लगभग 40 लाख के जेवर चोरी कर लिए। इसके चलते चोरों ने आसानी से घटना को अंजाम दे डाला। आहट होने पर कुत्ते भौंककर चोरों की मुश्किलें बढ़ा सकते थे जिससे घटना होने से बच सकती थी। सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस टीम के अलावा फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की। फिलहाल पुलिस को अभी घटना से संबंधित कोई सुबूत नहीं मिले हैं। चोरी की बड़ी घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड ने भी सुबूत जुटाए। बताया जाता है कि जिस घर में चोरी हुई है वह जिला पंचायत अध्यक्ष दलजीत कौर की बहन सुखजीत कौर का है।

घटना की जानकारी लगने के बाद से जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति भाजपा नेता गुरभग सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने बेटी की शादी के लिए गहने भी खरीद कर रखे थे। इसके अलावा उनकी बहू के जेवर भी चोर पार कर ले गए। उनके बेटे आनंदपाल सिंह ने बताया कि बहन की शादी के लिए रखे सोने के चार हार, सोने के पांच कंगन, अंगूठी आदि सामान चोरी हुआ है।

कुछ ही देर में घटना की सूचना आग की तरफ क्षेत्र में फैल गई। सैकड़ों लोग जसवीर सिंह के घर जानकारी करने पहुंच गए। चोरी की बड़ी वारदात के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी लगने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम, कोतवाल अशोक पाल, थाना सेहरामऊ अध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। भले ही चोरी की घटना रात में हुई हो लेकिन जसबीर सिंह के घर की रेकी दिन से ही हो रही थी। पशुशाला में मवेशियों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने घर के दोनों कुत्तों को बांध दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button