अपराध

चोरों ने हजारों की नकदी जेवर किए चोरी !

मैनपुरी –  ( बिछवां ) – गांव सहारा में सोमवार की रात एक घर में घुसे चोर करीब 25 हजार की नकदी आदि सामान चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब परिजन जागे तो जानकारी हुई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। थाना क्षेत्र के गांव सहारा निवासी उपकार सिंह चौहान एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करते हैं। गांव स्थित घर में मां दो पुत्रियां और एक पुत्र रह रहा है। सोमवार की रात सभी लोग बरामदे में सो रहे थे। रात में किसी समय घर में घुसे चोरों ने रसोई घर में जाकर चाय के डिब्बे में रखी 25 हजार रुपये की नकदी चोरी की। इसके बाद एक जोड़ी पायल व पीतल के बर्तन आदि चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह जब परिजन जागे तो घर में हुई चोरी की जानकारी हुई। आसपास के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि छह दिन पहले ही गांव निवासी राजीव चौहान के घर से लाखों रुपये की चोरी हुई थी। पुलिस अभी तक उक्त घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। लगातार हो रही वारदात से क्षेत्रीय लोग दहशत में है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button