main slidepunjab

गुरुद्वारा माता गंगा जी में चोर गोलक तोड़कर चुरा ले गए 60 हजार रुपये

Punjab:थाना बिलगा के अंतर्गत आते गांव माओ साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा माता गंगा जी में चोर गोलक तोड़कर 60 हजार रुपये चुरा कर ले गए। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर मोहन सिंह ने बताया कि चोर गुरुद्वारा के पिछले रास्ते से खिड़की का शीशा और ग्रिल तोड़ कर दाखिल हुए थे।

पाकिस्तान ने फिर हुई ड्रोन के जरिए भेजी हेरोइन

सुबह चार बजे सेवादार ने जैसे ही उन्हें बताया कि गोलक टूटी पड़ी है, उन्होंने तुरंत शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व स्थानीय पुलिस को सूचित किया। लोगों का कहना है कि चोरी की सूचना सुबह ही दे दी गई थी, लेकिन मौके पर पुलिस चार घंटे की देरी से पहुंची। वहीं पर इस घटनाक्रम को लेकर लोग गुरुघर के प्रबंधक को भी संदिग्ध मान कर चल रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि गुरुघर में कैमरे लगे हैं, लेकिन वह बंद पड़े हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button