प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
नोहर में चोरों के हौंसले बुलंद

नोहर । चोर (high spirits लगातार सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। कस्बें में सूने मकानों में चोरी की एक दर्जन से अधिक घटनाए हो चुकी हैं। परिवार घर लौटा तो घटना (high spirits) की जानकारी मिली।
अज्ञात चोर मकान में घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। लोगों के अनुसार चोर पहले ऐसे मकानों की रैकी करते हैं। जिस घर के मकान मालिक बाहर गए हुए हों या निवास नही कर रहे हों। इस दौरान पीछे से अज्ञात चोर ने लाखों रूपए के गहने और नगदी चुराकर ले गए।