प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
चोरों ने किया तांबे से भरे ट्रक को गायब
भीलवाड़ा तांबे (truck missing) से भरे एक ट्रक को चोरों ने रातों-रात गायब कर दिया । मामला भीलवाड़ा के मांडल थाना इलाके का है पुलिस ने बताया कि बड़ौदा की इडालगो कंपनी के मैनेजर ने चोरी का मामला (truck missing) दर्ज कराया था।
करीब 3 करोड़ की कीमत का तांबा कंपनी से निकला फरीदाबाद जाना था। संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस मौके पर जेसीबी को बुलया गया। पूछताछ में बताया 10 फीट का गड्ढा खोद तांबे के तारों को डाला गया था।