main slideअपराध

पुलिस की सुस्ती का मज़ा मार रहे चोर, फल फूल रहा चोरों का कारोबार !

कुरावली के मोहल्ला कुँवरपुर में रात को खाली घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने हजारों रुपये और समान पर किया हाथ साफकुरावली के मोहल्ला कुंवरपुर में चोरों ने ताला तोड़ किया हज़ारों का सामान पार दरहसल आपकी बताते चले कि कुरावली के मोहल्ला कुंवरपुर निवासी संजेश कुमार और उनकी पत्नी बीती रात एक कार्यक्रम के गए हुए थे। घर गांव के एक ओर होने के कारण अपनी तीनो लड़कियों को रिश्ते दारो के घर छोड़ दिया था।

खाली घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताला काट कीमती सामान एल ई डी टीवी, पायल , व सोने की अंगूठी और हज़ारों रुपये पार कर दिए। दावत से लौटे संजेश कुमार और उनकी बीवी को चोरी की वारदात का पता चला, तो होश उड़ गए। जिसकी सूचना कुरावली पुलिस की दी गई। कुरावली पुलिस ने जाच कर तुरन्त रिपोर्ट दर्ज कर ली, परन्तु पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। पुलिस की सुस्ती चोरों के होसलो को बुलन्द करती है इन वारदातों के अंत के लिए पुलिस को सतर्क होना होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button