बीयर ठेका के सामने खड़ी रोजगार सेवक की बाइक ले उड़ा चोर पीड़ित ने दी मामले की तहरीर !
बिछवां – थाना भोगांव क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी एक रोजगार सेवक ब्लाक सुल्तानगंज आया हुआ था मंगलवार शाम जब वह अपने घर वापस जा रहा था तो उसने अभी बाइक को फर्दपुर में बीयर ठेका के सामने खड़ा कर दिया और किसी काम से चला गया जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उसकी बाइक वहां से गायब है जिसको चोर ने चोरी कर लिया है बाइक चोरी की तहरीर पीड़ित ने थाना पुलिस को दी है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले में छानबीन शुरू कर दी है
थाना भोगांव क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र सत्यदेव थाने में तहरीर देते हुए बताया कि रोजगार सेवक के पद पर तैनात है मंगलवार को किसी काम से ब्लॉक में अपनी बाइक हीरो पैशन प्रो से आया हुआ था शाम को जब वह वापस घर जा रहा था फर्दपुर बाजार में बीयर ठेके के सामने किसी काम से बाइक को खड़ी कर चला गया जब लगभग 7:00 के करीब वापस आया तो उसने देखा कि बाइक वहा से गायब है इधर-उधर ढूंढा लेकिन कोई पता नहीं लगा पीड़ित ने बाइक चोरी की तहरीर थाना पुलिस को दी है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।