लग्जरी कार से बकरा चोरी कर ले जा रहे चोर गिरफ्तार !
विचार सूचक – (ब्यूरो रिपोर्ट ) – फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में खागा कोतवाली क्षेत्र के पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान मे कोतवाली निरीक्षक तेज बहादुर सिंह की टीम के द्वारा शातिर बकरा चोर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला तेजा नगर निवासी जावेद पुत्र स्व. नफीस का 20 वर्ष को तीन चोरों के बकरो व बकरा चोरी में प्रयोग होने वाली सैंट्रो कार नंबर up78Bj5004 के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया शातिर बकरा चोर जावेद ने बताया कि वह अपने साथी सलमान पुत्र कल्लू निवासी खैरई के साथ मिलकर ग्राम पच्चीसा मजरे खैरई मे 02 बकरा चोरी किया था l बकरा चोर जावेद बकरा चोरी कर जमीला पत्नी हकला निवासी बेरागढ़ीवा थाना हुसैनगंज को बेच देता था l
जावेद ने पचीसा मजरे खैरई से दो बकरा चोरी करना स्वीकार किया है l उसके कब्जे से बरामद चोरी के तीन बकरों के साथ चोरी करने में उपयोग होने वाली कार के साथ गिरफ्तार किया गया है l