व्यापार

6 रुपये से कम के ये दो पेनी स्टॉक्स ने भरी उड़ान, निवेशक मालामाल

नई दिल्ली। रिटर्न के मामले में छोटे शेयरों का जवाब नहीं। यहां रिस्क तो बहुत है, लेकिन कहते हैं न, रिस्क लेने वाला या तो डूबेगा, या फिर उड़ेगा। बीते हफ्ते 2 पेनी स्टॉक जिनके पास थे,  उन्होंने उड़ान भरी। इन दोनों स्टॉक्स ने 30 से 50 फीसद तक रिटर्न केवल 7 दिन में ही दे चुके हैं। आइए 6 रुपये से कम के इन 3 स्टॉक्स के शेयर प्राइस हिस्ट्री को देखें…
सबसे पहले बात संभव मीडिया की।

पिछले 7 दिन में यह पेनी स्टॉक अपने निवेशकों के पैसे को डेढ़ गुना कर दिया। पिछले 5 सितंबर को यह एनएसई पर 3.75 रुपये का था और शुक्रवार को 5.55 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसने 44 और तीन महीने में 42 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक साल के इसके प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने 91 फीसद का तगड़ा रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 साल पहले इसमें पैसा लगाने वाले अभी करीब 54 फीसद का नुकसान झेल रहे हैं।

देलवाड़ा जैन मंदिर की शिल्पकला मुझे जीवन भर प्रेरित करेगी: लेखी

एक हफ्ते में अच्छा रिटर्न देने के मामले में दूसरा पेनी स्टॉक है फ्यूचर कंज्यूमर। यह स्टॉक एक हफ्ते में 1.70 रुपये से 2.25 रुपये पर पहुंचा है। इसने 7 दिन में 36 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है। अगर एक महीने की बात करें तो यह 28 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की है। वहीं, 3 महीने की अवधि में इसका प्रदर्शन फीका रहा है। इसने महज 2.27 फीसद का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 72 और 3 साल में 91 फीसद से अधिक का निगेटिव रिटर्न दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button