main slideमनोरंजन

वीकएंड पर साउथ की इन फिल्मों ने मचाया धमाल !

सिनेमा जगत में साउथ और बॉलीवुड की बहस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा था। इस बहस ने भी दर्शकों का झुकाव साउथ फिल्मों की ओर बढ़ाने का काम किया है। इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर साउथ सिनेमा में बनी दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी, जिसमें पहली ‘सीता रामम’ और दूसरी फिल्म ‘बिम्बिसार’ है। इन दोनों फिल्मों की अच्छी खासी कमाई ने ‘विक्रांत रोणा’ को भी झटका दिया है। लेकिन वीकएंड पर कमाई में कौन सी फिल्म आगे रही? आइए आपको इस सवाल का जवाब हमारी रिपोर्ट में देते हैं।

सीता रामम
सीता रामम

दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सीता रामम’ का बज रिलीज से पहले ही बना हुआ था। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं और तीनों कलाकारों की एक्टिंग को फैंस पसंद कर रहे हैं। ‘सीता रामम’ को हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज किया गया है। हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 3.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दूसरे दिन फिल्म की कमाई 4.8 करोड़ रुपये रही थी। वीकएंड पर इस फिल्म ने लगभग 5.94 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म की टोटल कमाई 13.79 करोड़ हो गई है। हालांकि, पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई ये फिल्म उम्मीद जितना कारोबार नहीं कर पाई है।

'बिम्बिसार'
‘बिम्बिसार’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button