लाइफस्टाइल

गले में खराश के साथ दिखें ये संकेत  (गले में खराश)

गले में खराश: मौसम बदलते ही गले में खराश  (गले में खराश) की समस्या आम है. खासकर जब गर्मी से अचानक सर्दी का मौसम आता है तो तेजी के साथ लोगों को फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं और लोगों को सर्दी-जुकाम परेशान करने लगते हैं. सर्दी-जुकाम, बुखार के साथ गले में खराश होना आम बात है. अधिकांश लोगों को इस समय गले में जलन जैसी महसूस होती है. सामान्यतया यह वायरल या फ्लू होता है जिसमें सर्दी-जुकाम लग जाती है जिसके कारण गले में खराश होता है. कुछ लोगों को इनके साथ बुखार भी आ जाता है. आमतौर पर पैरासिटामोल से वायरल सर्दी-जुकाम ठीक हो जाता है. इसमें कोई घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन गले में खराश के साथ अगर कुछ परेशान करने वाले लक्षण दिखे तो इसे किसी कीमत पर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह घातक भी हो सकता है.

गले में खराश के साथ इन चीजों को न करें नजरअंदाज
1. सांस लेने में परेशानी- यदि गले में खराश के साथ अगर सांस लेने में परेशानी हो तो इसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. सांसों से संबंधित परेशानी लंग्स संक्रमण या अन्य बीमारियों के संकेत हो सकते हैं जिसे नजरअंदाज करने पर भारी मुसीबत आ सकती है.

2. निगलने में परेशानी-यदि वायरल फ्लू या सर्दी-जुकाम है और निगलने में परेशानी हो रही है और दवा खाने के बावजूद ठीक नहीं हो रही है तो यह चिंता का विषय है. अगर इसके साथ लार टपक रहा हो तो यह और चिंता का विषय है. इसके कई खतरनाक कारण भी हो सकते हैं. इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

3. आवाज में भारीपन-वायरल सर्दी-जुकाम एक दो दिनों में ठीक हो जाता है. लेकिन अगर नहीं ठीक होता है और गले में खराश के साथ आवाज में भारीपन आ गई है या बोलने में तकलीफ हो रही है तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

4. तेजी से असहाय हो जाना-यदि आपको वायरल फ्लू या सर्दी-जुकाम हुआ है और गले में खराश है और बहुत तेजी से स्थिति नाजुक हो गई है. यानी एक-दो दिनों के अंदर ही आपके शरीर को एकदम कमजोर कर दिया है आप बिस्तर से उठ नहीं सकते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. देरी से अस्पताल जाने की नौबत आ सकती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button