लाइफस्टाइल

इन घरेलू टिप्स से त्वचा रहेगी दिन भर फ्रेश

चेहरे :गर्मी में चेहरे की अच्छी से देखभाल करान काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. इतना पसीना निकलता है कि जरा सा भी मेकअप लगा लें, तो चेहरा बाद में चिपचिपा सा होने लगाता है और फिर बेकार सा हो जाता है. चेहरे की ताजगी मानों जैसे गायब ही हो जाती है. आपको बताते हैं कैसे आप अपने चेहरे को दिन भर फ्रेश रख सकते हैं.

मॉइस्चराइज
गर्मी में चेहरे की देखभाल के लिए आपको त्वचा का खास ध्यान रखना होगा. बाहर निकालते समय आपको पहले से ही चेहरे को धूप की किरणों से बचाना होगा. चेहरे को चिपचिपाहट से बचाने के लिए आपको मॉइश्चराइजर खूब सारा लगाना चाहिए ताकि आपका चेहरा बेजान सा नजर ना आए. मॉइस्चराइज नहीं करने से पसीना चेहरे पर का फी ज्यादा आने लग जाता है.

मेकअप ज्यादा अप्लाई न करें
काफी सारे लोग काफी ज्यादा मेकअप लगा लेते हैं, जो गर्मी में चेहरे को खराब कर देता है. गर्मी के मौसम में कम से कम मेकअप को आपको अप्लाई करना चाहिए. यादि आपको करना ही है, तो आप लाइट मेकअप ही करें इसलिए चेहरा बेकार भी नजर नहीं आएगा. एलोवेरा और पपीते का फेस पैक आपको चेहरे पर लगा लेना चाहिए, इसको लगाने से चेहरे पर ताजगी नजर आएगी.
चिया सीड्स और केले का फेस पैक
ग्लोइंग स्किन की चाहत हर कोई चाहता है लेकिन गर्मी की वजह से चेहरा जल्दी चिपचिपा हो जाता है और कई तरह की समस्या भी होने लगती है. आपको बताते हैं कैसे आप चेहरे के बचा सकते हैं. चेहरे को परेशानियों से बचाने के लिए आपको चिया सीड्स और केले का फेस पैक भी चेहरे पर लगा सकते हैं. यह एक तरह का एंटी एजिंग फेस पैक है, जो चेहरे के दाग-धब्बों को भी साफ करने में आपकी मदद करता है.

हल्दी और बेसन का पेस्ट
ऑयली फ्री प्रोडक्ट्स का ही आपको इस्तेमाल करना चाहिए. अपनी स्किन के लिए ऑयली फ्री प्रोडक्ट्स पर आपको जो देना चाहिए. तभी आपका चेहरा खिला-खिला नजर आएगा. चेहरे पर चाहे तो आप हल्दी और बेसन के पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के बाद धो दें. जो त्वचा को चिपचिपा नहीं बनाते.
बार-बार चेहरा छूना नहीं
बार-बार चेहरा छूते रहने से भी चेहरे पर चिपचिपाहट और धब्बें भी हो सकते हैं. स्किन पर गंदगी होने से चेहरे पर कई तरह-तरह की समस्या भी होने लग जाती है आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. पेपर को चेहरे पर घिसने के बजाय डैब-डैब करके ऑयल को चेहरे पर से हटाना चाहिए.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button