टेक-गैजेटव्यापार

60,000 रुपये तक सस्ती मिल रहीं ये कारें…

कोरोना संकट के बीच कार कंपनियां अपनी कारों पर लगातार डिस्काउंट ऑफर पेश कर रही हैं. इसी बीच Hyundai भी अपनी कारों पर 50, 000 से ज्यादा की छूट दे रह रही है. अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी से बोर हो गए हैं और नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हुंडई की कार खरीदने का ये सही समय है. हुंडई के इस ऑफर में आप कार एक्सचेंज भी कर सकते हैं. चलिए जानते हैं किस कार पर कितनी छूट दी जा रही है.

Hyundai Aura
हुंडई की इस कॉमपैक्ट सिडैन को अपने घर लाने का ये बढ़िया मौका है. अगर इस महीने आप इस कार को खरीदते हैं तो आपको इस पर करीब 25,000 रुपये का फायदा हो सकता है.

Hyundai Grand i10 Nios
अगर आप हुंडई की ये कार खरीदना चाहते हैं तो इसी महीने खरीद लीजिए. इसे सितंबर में खरीदने पर 25 हजार रुपये का लाभ हो सकता है. बता दें कि ये कार हुंडई की पॉप्युलर कार ग्रैंड i10 का सक्सेसर मॉडल है.

Hyundai Santro
हुंडई की इस हैचबैक कार को इस महीने खरीदने पर करीब 45,000 रुपये की छूट मिल रही है. सैंट्रो हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. आपके पास इस कार को सस्ते दाम में घर लाने का ये बढ़िया मौका है.

Hyundai i20
हुंडई आई20 को कंपनी ने हाल ही में BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था. इस अपग्रेडेड मॉडल को आप खरीदना चाहते हैं तो ये आपको 60,000 रुपये तक सस्ती मिल सकती है. इस शानदार कार को आप ऑफर के तहत सस्ते दामों में घर ला सकते हैं.

Hyundai Grand i10
हुंडई ग्रेंड आई10 पर कंपनी की तरफ से करीब 60,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सस्ते दाम में हुंडई ग्रेंड आई10 खरीदने का ये बहुत बढ़िया मौका है, जिसे आपको हाथ से नहीं देने जाना चाहिए.

Mahindra भी दे रही डिस्काउंट
Mahindra भी इस महीने अपनी चुनिंदा कारों पर लाखों के फायदे दे रही है. कंपनी Mahindra Alturas, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV500, Mahindra Marazzo MPV, Mahindra XUV300, Mahindra KUV100 NXT और Mahindra Bolero पर छूट दे रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button