main slideव्यापार

ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारें !

कार खरीदने के लिए कई लोग अपने दोस्त, रिश्तेदार आदि की मदद लेते हैं. अब तो कई लोग यूट्यूब के वीडियो देखकर भी कार से जुड़ी जानकारी देखते समझते हैं और फिर अपने लिए कार सेलेक्ट करते हैं. वहीं कई लोग इस आधार पर भी अपनी राय बनाते हैं कि जो ज्यादा बिक रही है उस कार पर भरोसा करते हैं. तो हम आपको बताने जा रहे हैं बीते महीने सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों के बारे में बीते कई महीनों और वर्षों की तरह ही मारुति सुजुकी  बिक्री के मामले में अभी भी टॉप पर है.

टॉप-10 कारों में 6 कारें मारुति की ही हैं. वहीं हुंडई  और टाटा  के बीच बिक्री के मामले में दूसरे नंबर की कार बनने का कॉम्पिटिशन है. 

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 के महीने में ऑल्टो  की 24,844 यूनिट्स बेचीं. बीते साल यानी सितंबर 2021 में 12,143 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में ये 105 प्रतिशत की बढ़त है. ऑल्टो कम कीमत और बेहतरीन माइलेज के कारण एक शानदार हैचबैक कार है.

Maruti Suzuki Baleno

ऑल्टो के बाद मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार वैगनआर है. टं१४३्र र४९४‘्र हंॠङ्मल्लफ को कंपनी ने इसकी डिमांड देखते हुए काफी अपग्रेड भी किया है. सितंबर 2022 के महीने में वैगनआर की 20,078 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. पिछले साल सितंबर 2021 में वैगनआर की 7,632 यूनिट्स बिक्री हुई थी.

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी की बलेनो  प्रीमियम कैटेगरी की हैचबैक कार है. हालांकि इसकी बिक्री में कमी आ रही थी लेकिन मारुति ने जब इसका न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया उसके बाद से इस कार के नए लुक ने कई लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. पिछले साल सितंबर में इसके 8,077 यूनिट्स की बिक्री हुई थी लेकिन साल 2022 में ये संख्या बढ़कर 19,369 यूनिट्स हो गई. इसकी बिक्री में 140 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा के नए मॉडल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. ब्रेजा की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन इसके नए मॉडल ने इसकी बिक्री में जान फूंक दी. मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में ब्रेजा की 15,445 यूनिट्स बेचीं. वहीं पिछले साल कंपनी ब्रेजा की सिर्फ 1,874 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button