काशी(Kashi) के ये हैं 5 शानदार प्लेस
काशी: काशी (Kashi) विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद यहां दुनिया भर के पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. यदि इन गर्मियों की छुट्टी में आप भी वाराणसी आने का प्लान बना रहे है तो काशी के इन पांच बेहतरीन जगह का दीदार जरूर करें
उत्तर प्रदेश का वाराणसी ऐतिहासिक, धार्मिक और टूरिस्ट प्लेस है. काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद यहां दुनियाभर के पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है. गर्मियों की छुट्टी में यदि आप वाराणसी घूमने का प्लान बना रहे है तो इन यहां के इन 5 जगहों का दीदार जरूर करें
वाराणसी में 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर है. हाल में ही बाबा विश्वनाथ का अद्भुत भव्य और नव्य धाम तैयार किया गया है. इसकी छटा निहारे बगैर काशी की यात्रा अधूरी होगी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएचयू में बना नया विश्वनाथ मंदिर बेहद खूबसूरत है. सफेद पत्थरों से बना यह मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था के साथ पर्यटन का केंद्र भी है. शाम के वक्त रंग-बिरंगी रोशनी से यह मंदिर जगमगा उठता है
बनारस का सारनाथ भी विदेशी मेहमानों के साथ-साथ देशी पर्यटकों को खूब पसंद आता है. यहां ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर, धमेख स्तूप, चौखंडी स्तूप के अलावा म्यूजियम और मिनी चिड़ियाघर है. यहां आकर सैलानी सुकून के पल बिताते हैं
वाराणसी घूमने आ रहे हैं तो गंगा नदी में लग्जरी क्रूज़ का सफर जरूर करें. यह क्रूज रविदास घाट से राजघाट के बीच चलाया जाता है. इस क्रूज से लोग काशी के सुबह-ए-बनारस का शानदार दृश्य का आनंद ले सकते हैं