खेल

ये 3 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं रोहित ( Rohit’s) के 264 रनों का रिकॉर्ड

रोहित: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन ओपनर रोहित शर्मा दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित ने क्रिकेट के खेल में ऐसे कारनामे किए हैं, जो आजतक कोई भी नहीं कर पाया. खासकर वनडे क्रिकेट में रोहित की तीन डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड को तोड़ पाना नामुमकिन है. रोहित( Rohit’s)  के नाम इसके अलावा वनडे में 264 रन की सबसे बड़ी पारी का भी रिकॉर्ड है. लेकिन दुनिया के तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जो रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

1. पृथ्वी शॉ
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मौजूदा समय के सबसे घातक युवा बल्लेबाज हैं. ये बल्लेबाज पहली गेंद से रन कूटने के लिए जाना जाता है. पृथ्वी शॉ अभी काफी युवा हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ये बल्लेबाज ओपनिंग की जिम्मेदारी बखूबी संभालता है.यह युवा ओपनर बल्लेबाज मैदान पर आते ही गेंदबाजों के ऊपर अपने धाकड़ स्ट्रोक के द्वारा धावा बोल देते हैं. ऐसे में ये युवा बल्लेबाज आने वाले समय में रोहित शर्मा के 264 रनों को पार कर सकता है. आगे जाकर शॉ भारत के बेस्ट ओपनर भी बन सकते हैं.

2. केएल राहुल

पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के हर फॉर्मेट में केएल राहुल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वह भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. राहुल धीरे खेलने के साथ मौका मिलने पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज करने के लिए भी जाने जाते हैं. राहुल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाए हैं. 30 साल का ये बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में पांच शतक लगा चुका है और वो हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. ये बल्लेबाज भी रोहित के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है.

3. ऋतुराज गायकवाड़

पृथ्वी शॉ की ही तरह युवा ऋतुराज गायकवाड़ भी काफी घातक बल्लेबाज हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में ऐसी तूफानी बैटिंग की, जिसे देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं थी. वह आईपीएल 2021 में सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन 2022 में उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा. वह आने वाले समय में रोहित के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. गायकवाड़ टीम इंडिया का भविष्य हैं और उनको आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए कमाल दिखाते हुए देखा जा सकता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button