धर्म - अध्यात्म

मां लक्ष्मी की कृपा से नहीं होगी धन की कमी

खुशहाल जिंदगी : खुशहाल जिंदगी के लिए वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. इनको अपनाने से मां लक्ष्मी ( Maa Lakshmi) की हमेशा कृपा बने रहती है और कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात को सोने से पहले कुछ टिप्स जरूर आजमाने चाहिए. इससे घर में जो भी वास्तु दोष होगा, उसे ठीक किया जा सकता है.

किचन

रात को सोने से पहले एक बाल्टी पानी भरकर किचन में रख दें. ऐसा करने से इंसान को कर्ज से मुक्ति मिलती है और पैसों की दिक्कत भी दूर होती है. इसके साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

बाल्टी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. हमेशा पानी से भरी बाल्टी ही रखनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती है. ऐसे में रात को सोने से पहले बाथरूम में बाल्टी को पानी से भरकर रख दें.

दीपक

घर में मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो घर के मुख्य द्वार पर रोजाना शाम को दीपक जलाना चाहिए. इसके साथ ही मुख्य दरवाजे पर लाइट भी जली रहनी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रात के समय उजाला या रोशनी होने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button