जयपुर । राजस्थान (it won’t rain) में पिछले 3 दिन से एक्टिव रहा मानसून आज से सुस्त पड़ने लगेगा। बंगाल की खाड़ी से आए सिस्टम की दिशा वेस्टर्न विंड (पश्चिमी हवाओं) के प्रभाव के चलते बदल गई। इससे राज्य में तेज बारिश की उम्मीदें अब अगले 4 दिन के लिए लगभग खत्म (it won’t rain) हो गई।
मौसम विशेषज्ञों की माने आने वाले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इधर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर-बीकानेर बेल्ट में बारिश कम होने से तापमान फिर से बढ़ने लगा है। कल जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इन वेस्टर्न विंड के प्रभावी होने के कारण ये सिस्टम अब अपना रूट बदलकर उत्तरी दिशा में उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ओर शिफ्ट हो गया। इसी कारण राजस्थान में आज से बारिश का दौर धीमा पड़ गया। जयपुर मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट देखे तो पूर्वी राजस्थान के एरिया में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी होनी शुरू हो जाएगी और अगले एक-दो दिन केवल छुटपुट स्थानों पर हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 17 सितंबर से मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और यहां तापमान में एक बार फिर इजाफा होगा। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कई स्थानों पर एक से 2 इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा बारसात झालावाड़ के डग में 68MM और भरतपुर के बयाना में 66MM हुई। इनके अलावा चितौड़गढ़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, बांसवाड़ा, बारां और बाड़मेर जिले में बरसात हुई।