punjab

कहीं गोलीबारी तो कहीं बैलेट बॉक्स ही लेकर भाग गए लोग, पंजाब के पंचायत चुनाव में जमकर हुआ बवाल

जालंधर – पंजाब में 13,237 में से 9,705 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को चुनाव संपन्न हो गया। तीन जिलों में फायरिंग हुई, जिसमें पांच लोग गोली लगने से घायल हो गए। हिंसा की दो अन्य घटनाओं में 11 लोग जख्मी हुए हैं। प्रदेश में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। हालांकि राज्य चुनाव आयोग ने अभी फाइनल आंकड़ा जारी नहीं किया है। 3,512 पंचायतें पहले ही सर्वसम्मति से चुनी गई थीं।

तरनतारन में भिड़ गए आप समर्थक, चलीं गोलियां

तरनतारन जिले की ग्राम पंचायत भगत सैण (सोहल) में सुबह मतदान शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (आप) के समर्थक दो उम्मीदवारों के गुट आपस में भिड़ गए। यहां गोली चलने से एक युवक घायल हो गया, जबकि लाठियों के हमले में दो लोग जख्मी हो गए। पंजाब में पंचायत चुनावों (Punjab Panchayat Election) के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आई हैं।

तीन जिलों में फायरिंग हुई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। हिंसा की दो अन्य घटनाओं में 11 लोग जख्मी हुए हैं। प्रदेश में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। सनौर की खुड्डा ग्राम पंचायत में मतदान केंद्र पर 25 लोगों ने फायरिंग कर दी।

  • 13,237 में से 9,705 पंचायतों के लिए हुआ मतदान।
  • फायरिंग की घटनाओं में पांच लोग हुए घायल।
  • कई जगहों पर बवाल होने से प्रभावित रहा मतदान ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button