अज्ञात अर्धनग्न युवती का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप !
फतेहपुर यूपी ( राजू गोस्वामी ) – जाफर गंज थाना क्षेत्र के जहानाबाद फतेहपुर मार्ग पर मांझेपुर के समीप बाबा कुटी के पास जय राम के खेत व रोड के बीच पड़ी खाली जगह झाड़ियों की आड़ मे फेंकी गई एक 20 वर्षीय अज्ञात अर्धनग्न हालत में युवती की लाश जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई रंग पाल पटेल की सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हाउस फतेहपुर भेज दिया है क्षेत्रीय लोगों से पुलिस पूछताछ में लगी है
अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जाफर गंज अनिल कुमार ने मौके की जांच पड़ताल करते हुए प्रभारी निरीक्षक जाफर गंज जयचंद भारती से सारी जानकारी लेने के बाद मौके पर साक्ष्य जुटाए वारदात का खुलासा करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा शिनाख्त होने पर इसका खुलासा जल्द से जल्द किया जाएगा वहीं पर थाना प्रभारी से बात करने पर मिली जानकारी की पीठ पर छिलने के निशान व मृतक युवती के एक हाथ पर शालू लिखा पाया गया और मृतक के मुंह और नाक से झाग भी देखा गया प्रभारी निरीक्षक ने बताया की पुलिस जांच में लगी है पुलिस जल्द ही इस मामले में सफलता हासिल करेगी