उत्तर प्रदेश
नवरात्रि के पहले दिन मन्दिरों पर रही भक्तों की भारी भीड़ !
किशनी – नवरात्रि के पावन पर्व पर नगर व क्षेत्र के सभी देवी मन्दिरो पर पहले दिन भक्तों ने पहुँचकर पूजा अर्चना की,नगर के मंदिरों पर आरती का आयोजन करके भक्तों को प्रसाद बांटा गया इसी प्रकार सिद्धपीठ गमा देवी मंदिर,भुवनेस्वरी देवी मन्दिर,सती मंदिर पर भी लोगों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की।ग्राम चोराईपुर के चौराष्ट्र माता मंदिर पर माता रानी के भक्तो ने पहुंचकर पूजा की,इसी प्रकार ग्राम जटपुरा,फरेंजी,शमशेरगंज,अरसारा,बसमान चितायन आदि देवी मन्दिरो पर भक्तों द्वारा पूजा की गई।मन्दिरो पर भीड़ भाड़ को लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे।