प्रमुख ख़बरें

खेत पर रुपए के लेन-देन को लेकर हुई थी मारपीट,पीड़ित ने थाना औंछा में कराया मुकदमा दर्ज

औंछा मैनपुरी,
जिला मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम मधन खेरिया निवासी अनूप कुमार पुत्र जयपाल सिंह ने बताया कि हमारा खेत बटाई पर हरवीर पुत्र बहादुर सिंह ने लिया था कुछ दिन बाद हरवीर सिंह की तबीयत खराब हो गई तो हरवीर सिंह ने मुझे बताया कि हम अब आपका खेत नहीं कर पाएंगे तो हमने कहा की कोई बात नहीं आपका जो पैसा खर्च हुआ है हम वापस कर देंगे जब अनूप अपने खेत पर काम कर रहा था तभी हरवीर सिंह ने खेत पर पहुंच कर हमसे पैसे मांगे तो हमने बताया की अपना हिसाब कर लो दो-चार दिन में पैसे दे देंगे हरवीर सिंह ने कहा कि रुपए अभी चाहिए इसी बात को लेकर हरवीर सिंह ने अनूप के ऊपर फावड़ा से हमला बोल दिया जिससे फावड़ा लगने से अनूप के सर पर गंभीर चोटे आई हैं जिसकी डाक्टरी अनूप ने सीएचसी गोधना पर करवाई थी|

नेहरू युवा केंद्र ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

पीड़ित अनूप कुमार ने मैंनपुरी पहुँच पुलिस अधीक्षक से गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाई है|पीड़ित अनूप कुमार ने बताया कि पड़रिया चौकी इंचार्ज हमे आये दिन सुलह समझौता का दवाब बना रहे है और भद्दी भद्दी गालियां भी देते हैं जिससे गांव में छवि धूमिल हो रही है|किन-किन धाराओं में हुआ थाना औंछा में मुकदमा दर्ज,पीड़ित अनूप कुमार ने बताया है कि मेरा मुकदमा थाना औंछा में धारा 323,504,506,379 दर्ज है|फिर भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है |अनूप ने बताया की पूरे परिवार को जान से मारने की आरोपी धमकियां बराबर दे रहा है|

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button